Jamshedpur Today News : City Bulletin@10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK

154

Edition -11

जमशेदपुर।17 नवबरं

रवि झा,([email protected])

फिर आ गए है दिन भर की झारखंड के जमशेदपुर के  दस प्रमुख दस खबरों के साथ रात दस बजे हम हाजिर है। हम एक बार फिर आपका स्वागत करते है। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में । आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।

1. JMM ने टाटा समूह की कंपनियों का गेट जाम कर 12 घंटे की नाकेबंदी की

जमशेदपुर।

झामुमो टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे शिफ्ट किए जाने के विरोध और स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता  को लेकर बुधवार को झामुमो ने टाटा स्टील का जेनरल ऑफिस गेट, बिष्टुपुर थाना के सामने का गेट, टाटा मोटर्स गेट और टाटा कमिंस गेट 12 घंटे के लिए जाम कर दिया है। झारखंड मूक्ती मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के  तहत यह जाम किया गया था। इस दौरान झामूमों के कार्यकर्ताओ के द्वारा  सभी गेटों पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया है। दूसरी ओर उपरोक्त कंपनियों का गेट जाम होने की सूचना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाड़ियां एवं राईट कंट्रोल व्हीकल की तैनाती की गई है।

2 गुरूवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48

जमशेदपुर।

IOC से मिली जानकारी अनुसार  गुरूवार   को जमशेदपुर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नही की गई है।जानकारी अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।

3.MP विधुत वरण महतो नें झंडा दिखाकर  टाटा-कटिहार को रवाना किया

जमशेदपुर।

करीब  डेढ वर्षों से बंद टाटा –कटिहार –टाटा एक्सप्रेस को सांसद विधुत वरण महतों ने झंडा दिखाकर रवाना किया।

सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह गाड़ी फिलहाल स्पेंशल ट्रेन के नबंऱ से आज चलाया गया है।यह ट्रेन खुल जाने से उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

4.नमन परिवार ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर दीं श्रद्धांजलि

जमशेदपुर।आज साकची नमन कार्यालय में अमर बलिदानी लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पूरे गरिमामय तरीक़े से संपन्न हुई। संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की देश आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के विविध साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है और ऐसे ही एक वीर सेनानी थे लाला लाजपत राय, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने साइमन कमीशन के खिलाफ आवाज उठाई थी. आजीवन ब्रिटिश राजशक्ति का सामना करते हुए अपने प्राणों की परवाह न करने वाले लाला लाजपत राय को ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है. इतना ही नहीं उनकी याद में 17 नवंबर को उनके ‘स्वर्ग-गमन’ के दिन को बलिदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.शहर की अग्रणी संस्था नमन ने उनकी पुण्‍यतिथि पर नमन परिवार के महिलाओं, गणमान्यों एवं सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में श्रद्धांजलि दी।

5 शहर में 26 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 57 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को शहर में 26 व ग्रामीण क्षेत्र के 57 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। नोडल पदाधिकारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी  राजीव रंजन द्वारा कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी योग्य लाभुकों से जल्द टीका लेने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि सम्भाव्य तीसरे लहर की चुनौतियों से निपटने के लिए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में लगातार सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं वहीं मोबाइल वैक्सीनेशन से भी टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं ताकि तीसरे लहर से सभी जिलेवासी सुरक्षित रहें।मोबाइल वैन से टीकाकरण हेतु 6207628627, 7858038654 पर कॉल करें या [email protected] पर मेल करें

6.हिंडोला आसन में प्रथम स्थान लाने वाली कृतिका तिवारी को स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने बधाई दी

जमशेदपुर।

जयपुर में आयोजित ऑनलाइन योग चैंपियनशिप में लगातार 31 मिनट तक हिंडोला आसन करने पर जमशेदपुर के मानगो दाईगुटु की रहने वाली कृतिका तिवारी ( उम्र 26) को प्रथम घोषित किया गया था. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के अनेकों प्रतिभागियों ने भाग लिया था. कृतिका तिवारी का नाम वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ योगा बुक में शामिल किया गया है. कृतिका तिवारी  बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता से कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में मिली एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया मंत्री जी ने कृतिका तिवारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया..

7.पूर्वी सिहभूम जिले में आज छह लोग पॉजिटिव मिले

जमशेदपुऱ।

शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 मामले सामने आए है।जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसारबुधवार को कुल छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें दो लोग बागबेड़ा थाना क्षेत्र और एक-एक संक्रमित मानगो, बिरसानगर, परसुडीह और कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।वही इसके साथ ही पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढकर 25 हो गया हैं।दूसरी ओर आज तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गईहै।

8.रुपए को लेकर हुए विवाद में पुत्र नें पिता की हत्या, थाना में किया सरेंडर

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिला के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भाटिन गांव के फदनाडुंगरी टोला के कान्हा टुडू नामक 44 वर्षीय युवक ने बुधवार की सुबह कुदाल और दाउली के प्रहार से अपने वृद्ध पिता जगत टुडू (72 वर्ष) की निर्मम से हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद आरोपी पुत्र थाना जाकर घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

9.भाजपा नेता राम सिंह मुंडा के हमलावर के गिरफ्तारी ना होने पर भाजपा आक्रोशित, वरीय पुलिस अधीक्षक से नेताओं ने की मुलाकात।

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस द्वारा अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होने पर शहर के भाजपाइयों में गहन रोष देखा जा रहा है। बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना पर अब तक पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर हमलावरों के जल्द गिरफ्तारी और उनपर कठोर कार्रवाई की मांग की गई

10.623वां नेत्र शिविर 20 से 22 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा

जमशेदपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 623वां नेत्र शिविर शहर के जाने माने राजनीतिक हस्ती व समाजसेवी स्व. के. पी. सिंह के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र-पुत्रवधु राजेव सिंह-किरण सिंह के संयोजन में 20 से 22 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। 20 नवम्बर शनिवार को बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियो का चयन किया जायेगा, ऐसे नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा के साथ आंखों के देखभाल के सम्बन्ध में समझाकर विदा किया जायेगा। उक्त जानकारी रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने प्रदान की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More