JAMSHEDPUR -टाटा वर्कर्स यूनियन के सीनियर लीडर व युनियन के पीएफ ट्रस्टी सह वरिय समाजसेवी जोगींद्र सिंह जोगी बने भाजमो अलसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष.
JAMSHEDPUR
भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने मंगलवार को महानगर के अलसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्य्क्ष के नाम की घोषणा की. अलसंख्यक मोर्चा के लिए भाजमो नेता एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के ट्रस्टी श्री जोगींद्र सिंह जोगी को मनोनीत किया गया. जोगींद्र सिंह जोगी साकची गुरूद्वारा रोड निवासी हैं और लगातार चौथी बार टाटा वर्क्स युनियन के पीएफ ट्रस्टी बने हैं. श्री जोगींद्र सिंह जोगी भाजमो के वरिष्ठ नेता हैं और संगठन के सभी कार्यो में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे हैं. श्री जोगी के मनोयन पर भाजमो जमशेदपुर महानगर के तमाम नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में अनुभवी नेता जोगी के मनोयन से संगठन को और मजबूती मिलेगी.
Comments are closed.