JAMSHEDPUR
महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में झारखंड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँग पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उठाई है। अग्रसेन जयंती के मौके पर उन्हें नमन करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य सरकार को महाराज अग्रसेन के गौरवशाली इतिहास के सापेक्ष्य में लोगों के मध्य विशेष जागरूकता लाने की जरूरत है ताकि नई पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिले। श्री षाड़ंगी ने कहा कि अग्रवाल, अग्रहरि व जैन समाज के लोगों द्वारा पूजे जाने वाले अग्रहोर के राजा अग्रसेन ने हमेशा सेवा को विकास का पहला पैमाना माना। कुणाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों की तर्ज़ पर अविलंब झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को इस दिशा में पहल करते हुए सरकारी छुट्टी का ऐलान करना चाहिए। कहा कि वे इस मामले को लेकर व्यक्तिगत स्तर पर राज्य के मुख्यमंत्री से पत्राचार करेंगे।
Comments are closed.