JAMSHEDPUR -महाराजा अग्रसेन की 5145वी जयंती पर साकची में निकली प्रभात फेरी मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5145वी जयंती के शुभ अवसर पर गुरूवार की सुबह साकची में प्रभात फेरी निकाली गई। सुबह 6 बजे साकची ठाकुरबाड़ी मंदिर रोड़ स्थित महालक्ष्मी माता मंदिर में महाराजा अग्रसेन की पूजा यजमान सुरेश कुमार कांवटिया (साकची शाखा महासचिव) ने की और पंडित बसंत जोशी ने पूजा करायी। इसके बाद 6,30 बजे प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ, जो साकची के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस 8 बजे महालक्ष्मी माता मंदिर में आकर संपन्न हुई। प्रभात फेरी में शामिल मारवाड़ी समाज के लोग महाराजा अग्रसेन की जय जयकार करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी में महाराजा अग्रसेन के चित्र शामिल थे। प्रभात फेरी जिस मार्ग से गुजरी वहां पर मिलने वाले तथा कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से साकची शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, संतोष अग्रवाल, सुरेश कुमार कांँवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, बजरंग लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, श्रीराम गर्ग, मनोज मुनका, अशोक खंडेलवाल, पवन देबूका, संतोष अग्रवाल, रमेश चंद्र मुनका, सतीश शर्मा, अमित अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, प्रमोद झालुका, कमल माउंटडीया आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.