Jamshedpur Police Success : करणी सेना युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर बमों से हमला करने वाला अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार
जमशेदपुऱ।
पूर्वी सिहभूम पुलिस ने करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर हुए बम से हमला के मामले में एक अभियुक्त निशार हसन उर्फ निशु को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया हैं। उसकी गिरफ्तारी बिष्टुपुर(BISTUPUR) थाना क्षेत्र से हुई है। उसके पास पुलिस एक देशी कट्टा के अलावे एक जिंदा कारतुस, एक मोबाईल और एक बाईक बरामद किया हैं। इसकी जानकारी एस एस पी डॉ तमिल वाणन ने संवाददाता सम्मेलन कर दी है।
एस एस पी डॉ तमिल वाणन से बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिष्टुपुर के धातकीडीह में एक संदिग्ध व्यक्ति घुम रहा हैं। उसी सुचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और उस संदिग्ध व्यक्ति को पुछताछ के लिए थाना लाया गया। इस दौरान जांच के दौरान उसके पास देशी कॉट्टा, और एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया। पुछताछ में उसने बताया कि सोनारी थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ मंदिर के पास करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर हत्या करने के उद्देश्य से बमों से किए गए हमला में वह शामिल था। उनके टीम के द्रारा किया गया था। इसके साथ ही उसने बताया कि वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुए एक व्यक्ति से दस हजार की रंगदारी मांगी थी। उसको लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया था। उन्होने कहा कि इसके पहले भी वह कई मामले में जेल जा चुका था। एस एस पी ने बताया कि वह और भी घटना के फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
आपको बता दें कि बीते साल दिसबंर माह में सोनारी थाना क्षेत्र(SONARI) अतर्गत भूतनाथ मंदिर(BHOOTNATH MANDIR) के पास कार से अपने कार्यलय जा रहे करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर अज्ञात अपराधियों के द्रारा बम से हमला किया गया था। हालाकि इस घटना में वे बाल बाल बच गए थे।
Comments are closed.