JAMSHEDPUR -एक वृक्ष एक जीवन के लक्ष्य के तहत चाईबासा में वृक्षारोपन- सौ वृक्ष लगाए गए।

93

 

आज चाईबासा में सदर प्रखंड के अंतर्गत डोकासाई गाँव में, आयकर विभाग, चाईबासा; सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चाईबासा एवं एस आर रूंगटा समूह के संयुक्त तत्वाधान में, पृथ्वी संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में एक वृक्ष एक जीवन के उद्देश्य के रहत सौ वृक्ष लगाने के लक्ष्य को पूरा किया गया।

मौके पर उपस्थित जिला सत्र न्यायाधीश, चाईबासा-सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मनोरंजन कवि; आयकर अधिकारी, चाईबासा श्री पी के दान, पुर्व आयकर अधिकारी, चाईबासा, श्री संजय कुमार पूर्ति, एस आर रूंगटा समूह के श्री विजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पौधा लगाकर, वृक्षारोपन सह एक वृक्ष एक जीवन के लक्ष्य का आज विधिवत उदघाटन उपस्थित ग्रामीणों और गणमान्य अतिथियों के साथ किया।

जिला सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मनोरंजन कवि ने वृक्षारोपण का सीधा संबंद्ध ऑक्सीजन उत्सर्जन से जोड़ते हुए आज के कोविड त्रासदी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज ऑक्सीजन किस प्रकार शारीर के लिए जरुरी है किसीं से छिपा नहीं है। इसलिए वृक्षारोपन हम मनुष्यों के लिए जीवनदायी है और, सभी को कम से कम अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए।

पूर्व आयकर अधिकारी, चाईबासा श्री पूर्ति ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाकर हम न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करेंगे बल्कि पृथ्वी का संरक्षण का दायित्व भी पूरा कर सकेंगे। आज प्रदुषण का स्तर बहुत ऊंचा हो गया है और प्रदुषण को कम करने का विकल्प वृक्षारोपन ही है।

एस आर रूंगटा के श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि रूंगटा समूह चाईबासा के प्रत्येक सामाजिक भागीदारी में अपनी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी निभाता रहेगा। वृक्षारोपन जैसे नेक कार्य में हमारी सहभागिता से हमें प्रसन्नता हुई। आगे भी इस तरह के आयोजन के लिए हम तत्पर रहेंगे।

वृक्षारोपन कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमारी जीव; श्री शिवम चौरसिया, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश; विकाश दोदराजका, किशोर न्यायलय बोर्ड, चाईबासा; अभिषेक दोदराजका, चार्टर्ड अकाउंटेंट , संजय दोदराजका, व्यवसायी आदि के साथ लखिन्द्र महाराणा, भोलानाथ राऊत सहित अन्य सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आयकर अधिकारी, चाईबासा श्री पी के दान ने किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More