जमशेदपुर। परसुडीह में चित्रांकन, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता 2 वर्गों में समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद साह द्धारा आयोजित की गई थी। प्रथम वर्ग 10 वर्ष एवं दूसरे वर्ग में 10 वर्ष से अधिक के बच्चे शामिल थे। परसुडीह बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को राजेन्द्र प्रसाद साह, छाया गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। 10 वर्ष से कम वर्ग में प्रथम आस्था कुमारी प्रसाद, द्वितीय ब्यूटी टोपनो एवं तृतीय पुरस्कार रिया टुडू को मिला। इसी प्रकार दूसरे वर्ग 10 वर्ष से अधिक में प्रथम दिव्या कर, द्वितीय सुरेश हांसदा एवं तृतीय स्थान पर अंजली कुमारी रही। प्रतियोगिता में अर्पिता कुमारी, अजय कर, महिमा सोरेन, दुबराज माझी, अनिता माझी, रंजना कुमारी, दुलारी सोरेन, अजय टोप्पो, काली चरण बिरुली, सिद्धार्थ सुंडी, अंजली कुमारी, माही हांसदा, सोमबारी माझी, प्रयाग गुप्ता, अन्वी गुप्ता एवं प्रणिका गुप्ता आदि ने भाग लिया।
Comments are closed.