जमशेदपुर ः एमजीएम अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सूर्याबेड़ा निवासी महिला अष्टमी धीवर नामक महिला के साथ अस्पताल के गायनिक वार्ड की नर्स ने मारपीट की. कैंची से मरीज के चेहरे पर प्रहार किया. जिससे मरीज का गाल फूल गया है. आज इसकी शिकायत सामाजिक सेवा संघ ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार से की. शिकायत सुनते ही डॉ. अरूण ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गायनिक वार्ड की नर्स इंचार्ज को बुलाकर मारपीट करने वाली नर्स को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि सूर्यबेड़ा की रहने वाली अष्टमी धीवर नामक महिला को कल प्रसव पीड़ा के बाद परिजन एमजीएम अस्पताल लेकर गए. वहां गायनिक वार्ड में महिला को भर्ती कर लिए गया. दर्द के कारण महिला चिल्ला रही थी. जो वहां मौजूद नर्स को नागवार गुजरा. नर्स ने महिला को पहले थप्पड़ से मारा. फिर कैंची से चेहरे पर मारा. रात हो जाने के कारण महिला के परिजन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. आज सुबह जब महिला का चेहरा फूला हुआ पाया गया तो, उन लोगों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए. इसकी जानकारी सामाजिक सेवा संघ को दी. संघ के सदस्य आज सुबह अस्पताल गए तथा महिला एवं परिजनों से घटना की जानकारी ली. उसके बाद अधीक्षक से शिकायत की. राजेश सामंत ने बताया कि नर्स की ओर से मारपीट की घटना अमानवीय है. उन्होंने अधीक्षक से आऱोपी नर्स को हटाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में विभूति सरदार, बिस्वजीत भगत, बहादुर शर्मा, छोटे सरदार, मंगल शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, राज पूर्ति आदि शामिल
Comments are closed.