Jamshedpur News:रूद्र चंडी महायज्ञ के दूसरे दिन बही आस्था के बयार

भक्तों ने यज्ञ मंडप के भक्ति भाव के बीच लगाए फेरे

48

जमशेदपुर : शीतला माता मंदिर महोत्सव समिति साकची की ओर से आयोजित रूद्र चंडी पाठ महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को काफी संख्या में भक्तों ने यज्ञ मंडप का फेरी लगाए । यज्ञ पूजा में शहर के सभी क्षेत्रों से लोग आये थे । महायज्ञ में सबसे पहले सभी देवी देवता की पूजा की गई । इसके बाद पितर देवता की पूजा हुई, इसके पश्चात मंडप प्रवेश हुआ । इस दौरान घंटो तक यज्ञ के वैदिक मंत्रोच्चार मन्दिर प्रांगण में गूँज रहे थे। महायज्ञ के व्यवस्थापक व पुजारी धनजी पांडे ने बताया कि शीतला माता मन्दिर साकची में हर वर्ष माता काली एवं काशी विश्वनाथ स्फटिकेश्वर् के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में किया जाता है । उन्होंने बताया कि महायज्ञ के लिए सभी पुरोहित
बनारस से बुलाया गया है । यज्ञ के आयोजन में यज्ञ समिति के व्यवस्थापक व वरिष्ठ पुजारी धनजी पांडे, बिनोद पांडे, विवेक पांडे ,अजय तिवारी, भागीरथ दुबे, आशीष तिवारी, राधेश्याम पांडे, राजू चौबे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । यज्ञ समिति के व्यवस्थापक धनजी पांडे ने बताया कि 10 से 18 फरवरी तक प्रतिदिन यज्ञ मंडप की फेरी लगाई जायेगी । उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को दिन में 12 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी । 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे विशाल महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुंदर कांड और आचार्यों द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जायेगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More