
पटना। बिहार समेत देशभर में चर्चित प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री डॉ. उषा किरण खान का रविवार को पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया है. डॉ. उषा किरण खान के निधन से साहित्य जगत के क्षेत्र में शोक ली लहर है.
डॉ. उषा किरण खान हिंदी और मैथिली की प्रसिद्ध रचनाकार थी. उषा किरण खान को मैथिली उपन्यास भामती के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

पूर्व आईपीएस रामचंद्र खान की पत्नी डॉ. उषा किरण खान मूल रूप से दरभंगा के लहेरियासराय की रहने वाली थीं. मिली जानकारी के अनुसार डॉ. उषा किरण खान का रविवार को पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि डॉ. उषा किरण खान कुछ दिनों से थी अस्वस्थ चल रही थीं. उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Comments are closed.