Jamshedpur News:बिष्टुपुर तुलसी भवन में धूमधाम से मना महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव
लाया थारी चुद़ड़ी कर लो मॉ स्वीकार... जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु
-
जमशेदपुर। बुधवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव (अष्टमी तिथि) को धूमधाम से मनाया गया। माता के जयकारों के तुलसी भवन पांच घंटा तक गूंजता रहा। जिसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों सहित दूसरे शहरों से भी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका आयोजन श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा किया गया था। कीर्तन उत्सव संध्या 6 बजे से शुभारंभ हुआ, जो रात 11 बजे तक चला। बुधवार की संध्या 6 बजे से महासर माता की पूजा अर्चना एवं ज्योत प्रज्जवलित का शुभारंभ हुआ। यजमान संजय भालोटिया, नवीन भालोटिया, बलराम अग्रवाल, कुणाल भालोटिया और सुनील भालोटिया ने सपत्नी पूजा की और महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना संपन्न हुई। पंडित रामजी पारिक ने पूजा में सहयोग किया तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा। इस धार्मिक उत्सव में दिव्य अखंड ज्योत, देवी का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद आकर्षण का केंद्र बना रहा। उत्सव के समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आमंत्रित कलाकार प्रयागराज से जूली सिंह सहित स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी एवम् लिप्पु शर्मा ने माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने श्री गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो.. से भजनों का शुभारंभ किया। भजन गायकों ने लाया थारी चुद़ड़ी कर लो मॉ स्वीकार…, मेंहदी रची थारी हाथा में उड़ रहयो काजल आंख्या में…, महासर जाके मइया मेरी मौज हो गई…, माई थारी ज्योत सवाई रे कोई बैठी मंड़प माई…, आज मेरी मइया को किसने सजाया…, जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा…, माता को हुआ अवतार बधाई सारे भक्तों को…, महासर वाली मैया लगे है मुझको जान से प्यारी…., कितनी भोली कितनी प्यारी लगें मां…, मइया ने दरबार लगाया दर्शन तो कर लेन दे…. आदि भजनो की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। भजनों की रसधारा पर भक्त झूमते नाचते रहे।
इनका रहा योगदानः- आज के इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से गजानंद भालोटिया, अशोक भालोटिया, दीपक भालोटिया, राजेश पसारी, प्रदीप मित्तल, प्रमोद भालोटिया, अजय भालोटिया, टोनी भालोटिया, गणेश भालोटिया, संगीता मित्तल, नैना मित्तल, मंजु, कविता मित्तल, बलराम अग्रवाल, अनंत मोहानका, अमित खेड़िया, पप्पू अग्रवाल, विजय भालोटिया, भरतेश शर्मा आदि का योगदान रहा।
=============================
Comments are closed.