जमशेदपुर। भारत में व्यावसायिक वाहनों के सबसे बड़े निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने अत्याधुनिक टाटा प्राइमा वीएक्स टिपर ट्रक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस ट्रक में सबसे बेहतरीन सुरक्षा खूबियां दी गई हैं। येटिपर ट्रक उच्च उत्पादकता के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं। डाइवर और वाहन की सुरक्षा के लिए यह बेहतरीन सुविधाओं और फीचर्स के साथ मिलते हैं। अब प्राइमा रेंज की गाड़ियां ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए एलएक्स और वीएक्स ट्रिम्स में उपलब्ध हैं। टाटा मोटर्स ने अपने पहले टाटा प्राइमा 2830. टीकेवीएक्स की चाबियां अरायाही इंफ्रा के नितिन चक्रवर्ती सज्जा को सौंपी। इस संबंध में टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड ट्रक्स राजेश कौल ने इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम प्राइमा वीएक्स वैरिएंट को लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं, जिसने सुरक्षा, उत्पादकता और ड्राइवरों की सुरक्षा के लिहाज से इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किये हैं। अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हुए, प्राइमा वीएक्स उद्योग में पहली बार ऐसी खूबियों की पेशकश कर रहे हैं जो कि ग्राहकों को पूरा मानसिक सुकून देती हैं। अपने लगातार प्रयासों से हमने ट्रक ड्राइवरों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर बेहद उन्नपत ट्रक बनाए हैं। हमें पक्का भरोसा है कि हमारे उपभोक्ताओं को इन ट्रकों के संचालन में सुरक्षा, उत्पादकता में बढ़ोतरी और शानदार परफॉर्मेंस का अनुभव होगा।
Comments are closed.