जमशेदपुर.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति का दौरा किया और बाजार समिति के सदस्यों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं की जानकारी ली. पदाधिकारियों ने पाया कि बाजार समिति की स्थिति काफी खराब है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने सिंहभूम चैम्बर के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सिंहभूम चैम्बर का साथ सदैव कृषि उत्पादन बाजार समिति को मिलता है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति के बहुत सारे मुद्दे हैं जिनको विभन्न पटलों पर रखने की आवश्यकता है.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव ने सभी व्यपारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह में विभिन्न समस्याओं का अंबार है जिसके प्रति सिंहभूम चैम्बर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में रोड की हालात काफी खराब है. आये दिन दुकानों में चोरी हो रही हैं जिससे व्यापारी त्रस्त हैं. शौचालय की सुविधाएं, पेय जल की सुविधा, दुकानों में मरम्मतीकरण सहित व्यपारियों के कई मुद्दे हैं जिसे चैम्बर जल्द व्यापारियों के सहयोग से विभिन्न पटल पर रखने का काम करेगा.
मौके पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्री पुनीत कांटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मकानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्री विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू सुरेश शर्मा लिप्पू कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कौशिक मोदी, सन्नी संघी, दीपक चेतानी, अमिश अग्रवाल, विष्णु गोयल, पवन नरेडी, अशोक गोयल, बबलू अग्रवाल, मुकेश मित्तल, पीयूष चौधरी, दिलीप कांटिया, उमेश ख़िरवाल, अमित सरायवाला, प्रशांत अग्रवाल, हनु जैन, अमित खंडेलवाल सहित व्यापार मंडल के अध्य्क्ष दीपक भालोटिया, सचिव दिलीप अग्रवाल, करन ओझा, उपाध्यक्ष भीम सेन शर्मा, पवन नरेडी, राजेश भालोटिया, टोनी भालोटिया, अजय अग्रवाल, पिंटू बागरी सहित कई व्यपारी उपस्थित थे.
Comments are closed.