Jamshedpur News:आयुष्मान कार्डधारक बनकर भी लोग हैं परेशान, पूरे देश में बने आयुष्मान हास्पीटल–मोहम्मद शमीम

63

 

Anni Amrita

अन्नी अमृता

जमशेदपुर.

 

जमशेदपुर के मानगो के मोहम्मद शमीम एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों की मदद को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं.पी एम मोदी ने आयुष्मान कार्ड योजना जब से लाॅन्च किया तब से शमीम वंचित तबके के लोगों को इसके प्रति जागरूक करते आ रहे हैं.वे न सिर्फ लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी देते हैं बल्कि कार्डधारियों को अपने अधिकार का इस्तेमाल करने में पूरी मदद करते हैं, उनके साथ अस्पताल दौड़ते हैं, कार्ड बनाने की प्रक्रिया में सहयोग करते हैं.

माय कंट्री माय फैमिली के संस्थापक मोहम्मद शमीम आयुष्मान कार्डधारियों की परेशानी देखकर द्रवित हैं.दर असल जिला अस्पताल हर तरह की बीमारियों का इलाज करने में सक्षम नहीं होते, ऐसे में वे आयुष्मान कार्ड धारकों को प्राइवेट में रेफर कर देते हैं और प्राइवेट अस्पताल अक्सर सरकार से बिल का भुगतान न होने को लेकर पल्ला झाड़ लेते हैं.उसके अलावा जिला और प्राइवेट अस्पतालों में सभी बीमारियों के जांच की सुविधा नहीं होती ऐसे में कार्डधारक पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का हकदार होते भी उसका पूर्णतया लाभ नहीं उठा पाते और इधर उधर भटकते रहते हैं..कई लोग तो उधार लेकर पेट काट काटकर जांच करवाते हैं.

ऐसे में शमीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपायुक्त के माध्यम से पत्र लिखकर अपील की है कि वे पूरे देश में आयुष्मान हास्पीटल बनाने की पहल करें जहां सभी तरह के जांच और इलाज की व्यवस्था हो, जहां हर बीमारी के एक्सपर्ट हों और अगर किसी बीमारी का इलाज उपलब्ध न हो तो ये हास्पीटल की जिम्मेदारी रहे कि वह कार्डधारक का कहां इलाज करवाएगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More