Jamshedpur News:ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट ने एपीआर नायर अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित किया 

103

जमशेदपुर

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एपीआर नायर की पुण्यतिथि का आयोजन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से आजाद मैरेज हॉल, ओल्ड पुरुलिया रोड में किया गया. इस उपलक्ष्य में शहर के कुछ जाने माने शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी आर एवम विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह , केपी एस मानगो की प्राचार्या रूपा घोष और समाजसेवी सैयद मंजर अमीन उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया.वहीं कार्यक्रम का संचालन करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर अनवर साहाब ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन मतीनुल हक ने दिया. सम्मानित शिक्षकों में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डाॅ निधि श्रीवास्तव, कबीर मेमोरियल हाई स्कूल की शिक्षिका शहनाज सुलताना,करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर अहमद बद्र शामिल हैं. इन्हें मेमोंटो व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर शहर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व अन्य गणमान्य लोगों में भास्कर कुमार, खेल प्रशिक्षक श्याम शर्मा, रजी नौशाद, सैयद तारिक , शबीना प्रवीण , हेड मास्टर गुलरेज अय्युब, आरपी यादव, रिजवान औरंगाबादी, शमसाद बेगम , ताहिर हुसैन, मोहम्मद मोईन अंसारी, सेराज, इकबाल, आयशा खान, मोहम्मद आयाज, मतीन तारी, सैयद आलम, मोहम्मद कैस, ईरशाद खान, पत्रकार अन्नी अमृता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More