Anni Amrita
जमशेदपुर
शहर में गणपति महोत्सव की धूम है.ट्रांसजेंडर समुदाय भी किसी से पीछे नहीं हैं.वे भी उतनी ही भक्ति रखते हैं जितना अन्य और ईश्वर की नजर में सब बराबर हैं.गणेश चतुर्थी पर यह उत्थान संस्था के कार्यालय में बखूबी नजर आया जहां अमरजीत के नेतृत्व में धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया गया.बड़ी संख्या में तृतीय लिंग(ट्रांसजेंडर) समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए.साथ ही अन्य लोगों ने भी शिरकत किया.
इस मौके पर पूजा अर्चना करते हुए गणपति बप्पा से सबने यही विनती की कि भगवान श्री गणेश उनके सारे विघ्नों को हर लें और जन जीवन का कल्याण करें.
उत्थान संस्था के बारे में
————–
उत्थान संस्था तृतीय लिंग समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करती है.
तृतीय लिंग समुदाय ने गणपति बप्पा से खुद के लिए भी मांगा कि समाज उन्हें स्वीकार करे और उनकी समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए जरूरतों को पूरी करे.
Comments are closed.