
जमशेदपुर।

चिन्मया स्कूल बिष्टुपुर का छात्र आर्यन गोस्वामी आज सुबह बिष्टुपुर क्षेत्र से लापता है.सीसीटीवी में पैदल बिष्टुपुर से जुगसलाई थाना मेन रोड की तरफ जाते देखा गया है लेकिन बागबेडा स्थित अपने घर नहीं पहुंचा है.परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है जिसके बाद ही सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.परिजन अपने स्तर से भी खोजबीन कर रहे हैं.उन्होंने निवेदन किया है कि किसी को कोई भी सूचना मिलने पर पुलिस या परिजनों को सूचित करें.उन्होंने बताया कि आर्यन स्कूल यूनिफाॅर्म में ही है(लाल टी शर्ट, जैसा तस्वीर में है).
संपर्क
7903390826
6203766487

