JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में योगा प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में योगा प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के 2024 -2025 की श्रृंखला के तहत बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में योगा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया । निर्णायक मंडली में श्री मलय कुमार डे एवं श्रीमती प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्ती उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पदमा कुमारी द्वितीय स्थान पर नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी रहीं। इन छात्राओं को एनुअल स्पोट्स मीट में पुरस्कार दिया जाएगा। कुल10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें 5 बेहतरीन प्रतिभागियों को ए आई ओ यू प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोट्स कमिटी के चेयरमैन डॉ सनातन दीप सहित कमिटी के सदस्यों की भी अहम भूमिका रही।