
जमशेदपुर.
चैती नवरात्रि पर सोनारी बुधराम बस्ती में धूमधाम से जंवारा पूजा का शुभारंभ हो चुका है.यह आयोजन उपकार संघ की ओर से किया जा रहा है.सोमवार की शाम को उपकार संघ की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहीं शहर की इन मशहूर महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा—

1–अनीता शर्मा, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षाविद सह साहित्यकार
2–कल्याणी कबीर,शिक्षाविद सह साहित्यकार
3—अरुणा मिश्रा–अंतर्राष्ट्रीय बाॅक्सर
4—अन्नी अमृता,पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता
5-अंकिता सिन्हा–अंतर्राष्ट्रीय कवियित्री
6–रितिका–जानवरों के हित में कार्यरत एनीमल लवर
7–सरिता–कवियित्री सह सामाजिक कार्यकर्ता
8—माॅनद्रीता चटर्जी–स्वच्छता एंबेसडर,जे एन सी,बचपन में अपने गुल्लक के पैसे से बस्तीवासियों के लिए टॉयलेट बनवाया था.
9–जया साहू –अध्यक्ष,छत्तीसगढी महिला साहू समाज
10–लक्ष्मी साहू,उपाध्यक्ष, छत्तीसगढी महिला साहू समाज
11–स्नेहा देवागन–छत्तीसगढी फिल्म -‘लाॅकडाउन के मया’ की
अभिनेत्री
उपकार संघ के संरक्षक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उपरोक्त जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि
सोनारी के बुधराम बस्ती में उपकार संघ की ओर से चैती नवरात्रि पर जंवारा पूजा के आयोजन का शुभारंभ हो चुका है.रविवार को जोत प्रज्वलन के बाद उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू,उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा,महासचिव विश्वकर्मा वर्मा,सचिव राजीव वर्मा और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों के साथ मिलकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की थी.वहीं सोमवार की शाम 11 मातृ शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिसके माध्यम से नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाएगी.