Jamshedpur News:आज मां की विदाई, महिलाओं का सिंदूर खेला
जमशेदपुर.
आज विजयदशमी है और आज मां दुर्गा की विदाई है.जमशेदपुर और जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के पंडालों में सुबह से ही मां की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.
बांग्ला संस्कृति का असर इस क्षेत्र के पूजा पंडालों में रहता है. यही वजह है कि मां की विदाई के पूर्व महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं.इसे आम तौर पर सिंदूर खेला कहा जाता है.
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के मां भवानी यूथ क्लब यूथ क्लब श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल के प्रांगण में सुबह से ही भक्तों की कतार मां के दर्शन हेतु लगी है.वहीं महिलाएं परंपरा का पालन करते हुए एक दूसरे को सिंदूर लगा रही हैं. नगीनापुरी की रहनेवाली रेणु ने बताया कि सिंदूर खेला के माध्यम से सब यही कामना कर रही हैं कि मां दुर्गा सबके जीवन में सौभाग्य लाए.नम आंखों से लोग मां को यह कहकर विदाई दे रहे कि अगले बरस मां फिर आना…..
Comments are closed.