Jamshedpur News:गुरु ग्रन्थ साहिब में जात पात नाम की कोई जगह नहीं गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पहले प्रकाश पूरब पर बोले जमशेदपुरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर के यह बात कही उन्होंने कहा की जो सिख गुरु ग्रन्थ साहिब जी को गुरु मानता है उसे केवल और केवल सिख होने का मान होना चाहिए न की अपनी जाती का चुकी गुरुबाणी में साफ लफ्जो पर लिखा है “हमरी जात पात गुर सतगुर” अर्थात हमारे लिए हमारी जात हमारा गुरु है और हमें गुरु ने हमारी जाती सिर्फ सिख बताई है इस लिए समाज में फैल रहे जाती वाद पर पुरन तोर से समाप्त होना चाहिए हरविंदर ने कहा की गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश पूरब मना रहे है और अगर गुरु ग्रन्थ साहिब जी के हुकम नहीं मान रहे तो हमें यह समझ लेना चाइये की हम गुरु ग्रन्थ साहिब के सिख नहीं बल्कि अपने मन के सिख है उन्होंने कहा की जात पात से परे हट कर हमें एक ग्रन्थ एक पंथ की विचार के साथ खड़े होना चाइये ताकि हमरी आने वाली पीढ़ी गुरु घर से जुड़ सके
Comments are closed.