जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह को गरिमामय और भव्य रूप में मनाने की तैयारी में जुटा है। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
RAED MORE : MADHUBANI NEWS : रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम ने सदर अस्पताल में माताओं व नवजातों के लिए किया उपहार वितरण
मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 09:05 बजे गोपाल मैदान में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा। समारोह में उत्कृष्ट पदाधिकारियों, कर्मियों एवं टॉपर विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व 14 अगस्त की संध्या को सिद्धगोड़ा टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
RAED MORE : ADITYAPUR NEWS :Health Talk on Hepatitis Awareness Held at NIT Jamshedpur
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधियों के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच, तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी प्रस्तावित है।
परेड रिहर्सल और सुरक्षा व्यवस्था
परेड का अभ्यास 10 अगस्त से प्रारंभ होकर 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ संपन्न होगा। पुलिस लाइन में पहला अभ्यास और शेष सभी अभ्यास गोपाल मैदान में होंगे। परेड में RAF, JAP-6, DAP (महिला/पुरुष), होमगार्ड, NCC, CRPF, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियाँ भाग लेंगी।
स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
उपायुक्त ने SDO, धालभूम को निर्देश दिया कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को उनके निवास पर जाकर शॉल व मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया जाए। साथ ही वीर शहीदों एवं सेनानियों की प्रतिमाओं की सफाई व माल्यार्पण की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है।
आयोजन स्थल की व्यवस्था
गोपाल मैदान की साफ-सफाई, मंच निर्माण, पेयजल, ट्रैफिक, अग्निशमन और एंबुलेंस व्यवस्था की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त को दी गई है, जो JUSCO व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करेंगे। 15 अगस्त को जिला में ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है।
अधिकारियों की भागीदारी
बैठक में उपविकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एसडीओ धालभूम गौतम कुमार, डीएसपी ट्रैफिक नीरज, डीएसपी हेडक्वार्टर भोला प्रसाद, डॉ. मृत्युंजय धावड़िया समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

