

दिल्ली/जमशेदपुर
झारखंड पूर्व सीएम 30अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में आधिकारिक तौर पर शामिल हो जाएंगे.ये हम नहीं कह रहे बल्कि असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ये लिखा है.उन्होंने पूर्व सीएम का गृह मंत्री अमित शाह से आज दिल्ली में मुलाकात की तस्वीर भी लगाई है.बता दें कि पिछले दिनों हुए चंपाई सोरेन के दिल्ली दौरे के समय से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे झामुमो छोड़कर भाजपा में जाएंगे.हालांकि तब उन्होंने दिल्ली यात्रा को निजी यात्रा बताई थी.बाद में झारखंड लौटकर एक भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हेमंत सोरेन के जेल से आने के बाद पार्टी में उन्हें अपमानित किए जाने का आरोप लगाया था और पार्टी छोड़कर तीन रास्तों में से किसी एक रास्ते पर चलने की बात कही थी.तीन रास्तों में एक था सन्यास का रास्ता, दूसरा अपनी पार्टी बनाना और तीसरा साथ देने वाला कोई साथी चुनना…इस प्रकार चंपाई सोरेन ने भाजपा को अपना साथी चुन लिया है.
Comments are closed.