JAMSHEDPUR NEWS :बिष्टुपुर श्रीलेदर्स में सुरेश चंद्र डे की मनायी गयी जयंती

संस्थापक की दूरदर्शी सोच को नयी ऊंचाई दे रहा है श्रीलेदर्स परिवार : शेखर डे

0 15
AD POST

जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर्स शोरूम परिसर में सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.. सुरेश चंद्र डे को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रीलेदर्स परिवार समेत शहर के कई गणमान्य लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर श्रीलेदर्स के पार्टनर एवं स्व. सुरेश चंद्र डे के सुपुत्र शेखर डे ने कहा कि 1952 में हमारे पिताजी ने साकची में जो सपना देखा था, वह आज एक मजबूत व्यावसायिक संरचना बन चुका है. श्रीलेदर्स का नेटवर्क वर्तमान में झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में फैला हुआ है. कंपनी अन्य राज्यों में भी अपने विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि संस्थापक की दूरदर्शी सोच के अनुरूप आज श्रीलेदर्स देशभर में अपने विस्तार के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण और सुलभ उत्पाद प्रदान करने में जुटा है. कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत से हुई. पीके नंदी ने कहा कि जल्द ही सुरेश चंद्र डे की जीवनी पर एक किताब लिखी जायेगी. इस दौरान ज्योत्सना डे, वरूण डे, मीरा शर्मा, प्रीतिलेखा रॉय, भास्कर मित्रा, सुरोजित चटर्जी, पी के नंदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:49