
जमशेदपुर।
क्रिएटिव एकेडमी और सन्नी फोटोग्राफी द्वारा आयोजित सुपर मॉडल जूनियर 2025 का ग्रैंड फिनाले आज साकची स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के आयोजक सन्नी चौधरी एवं क्रिएटिव अभिषेक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के प्रथम ऑडिशन में लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल के लिए कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया
फिनाले की शुरुआत चिंटू सिंह, रामायत प्रफुल,अभिषेक, सन्नी चौधरी,मुस्कान गोराई,झरना चांद ने दीप प्रज्वलित कर के की गई,
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच नेशनल कॉस्ट्यूम चरण और वेस्टर्न कॉस्ट्यूम चरण हुआ
कार्यक्रम में जज की भूमिका में रम्यता प्रफुल जी उपस्थित रही
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू,प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज,सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह,आग़ाज़ संस्था के इंदरजीत सिंह,चंचल भाटिया को स्मृति चिन्ह सह पौधा देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू ने आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम की बधाई दी एवं कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है
विजेताओं को स्मृति चिन्ह,ताज एवं तोहफा देकर सम्मानित किया गया,साथ ही सभी प्रतिभागियों को तोहफा एवं क्रिएटिव एकेडमी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
विजेताओं के नाम
मिस्टर जूनियर:
1. अथर्व पाठक
2. शान
3. अथर्व केशरी

मिस जूनियर:
1.साइका तबस्सुम
2. स्मृति झा
3. अराध्या
मिस्टर टीन:
1.शब्द गुप्ता
2.नमन शर्मा
3. रिपोन रॉय
मिस टीन:
1.जेशिका राव मलखानी
2.माही मनोचा
3.सृजिता दास
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रिएटिव अभिषेक,सन्नी चौधरी,अनिकेत,सुबोध,शिव, शिल्पी आदि का सहयोग रहा

