जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका के सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में छह दिवसीय समर कैंप का विधिवत उद्घाटन माननीय शिक्षाविद जय हरि सिंह मुंडा के द्वारा किया गया। यह समर कैंप 17 जून से 22 जून तक सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक चलेगी। उक्त समर कैंप में शहर के जाने-माने कलाकार एवं बिज्ञ जनों से बच्चों को परिचित करा कर प्रशिक्षित किया जा रहा है । आज प्रथम दिन फर्स्ट एड, चित्रकला, एथलेटिक्स आदि का प्रशिक्षण दिया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के श्याम कुमार ने बच्चों को फर्स्ट एड की जानकारी दी । उन्होंने दुर्घटना एवं संकट के समय प्राथमिक उपचार करने के विभिन्न तरीकों को बताया खासकर चोट लगने हड्डी टूटने खून रोकने जलने पर प्राथमिक उपचार की जानकारी दी । रूपेश कुमार ने नाटक, सत्य सुंदर कर्मकार ने चित्रांकन तथा नीता चौधरी ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया । डोबो चकिया ने व्यायाम के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी ।
उदघाटन समारोह में उपस्थित समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल ने बताया कि यह विद्यालय उड़ीसा बॉर्डर पर सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित है यहां के बच्चे जो कि समर कैंप के बारे में कुछ नहीं जानते हैं । प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी के अथक प्रयास से विद्यार्थी समर कैंप का मजा ले रहे हैं ,जो प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।
Comments are closed.