जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र में स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में हुए चर्चित लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पूर्वी सिंहभूम को मिली गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा से मिले इनपुट के आधार पर गठित विशेष जांच दल (SIT) ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विष्णु शंकर राय, सौरभ मेहता उर्फ सोनू और सुरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके ठिकानों से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक हुंडई अलकाजार कार, दो पल्सर बाइक, तीन स्मार्टफोन और दो की-पैड फोन बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस वारदात के पीछे अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह सक्रिय था, जो झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार अपराधी लंबे समय से हथियारबंद वारदातों की योजना बना रहे थे। पूछताछ के दौरान विष्णु शंकर की निशानदेही पर डोभो पुल के पास झाड़ियों से एक और देशी पिस्टल भी बरामद की गई। इससे साफ है कि गिरोह लगातार बड़े अपराधों को अंजाम देने की फिराक में था।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर और सन्नी वर्धन के नेतृत्व में गठित SIT टीम की बड़ी भूमिका रही। टीम में सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन डे, साइबर थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, जांच अधिकारी धनंजय कुमार सिंह समेत तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल थे।
read more :Jamshedpur News :हथियार के साथ कन्हैया लाल गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद
पुलिस का कहना है कि फिलहाल अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि गिरोह के कई सदस्य अब भी सक्रिय हैं, जो अलग-अलग जिलों में वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।
इस सफल कार्रवाई से न केवल लूटकांड का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि इससे यह भी साबित होता है कि संगठित अपराध गिरोह अब भी सक्रिय हैं और पुलिस को लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी।

