जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था भायली महिला मण्डल द्धारा भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आगामी 21 सितंबर शनिवार को राजस्थान भवन सोनारी के प्रथम तल्ला एसी हॉल में श्री अग्रसेन मंगल पाठ (द्वितीय वर्ष) का आयोजन किया जा रहा हैं। मंगल पाठ का वाचन शहर के प्रसिद्ध भजन गायक एवं पाठ वाचक महाबीर अग्रवाल (मुन्ना) करेंगे। मंगल पाठ दोपहर 3.15 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण अखण्ड ज्योत, अग्रसेन जी का जन्मोत्सव, विवाह उत्सव, गजरा उत्सव, लक्की ड्रा और सरप्राइज गिफ्ट आदि होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मारवाड़ी समाज के पांच बुजुर्गों को वरिष्ठ श्री सम्मान तथा समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए एक समाज सेवी को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में सचिव मंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमन अग्रवाल सहित मण्डल की सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा हैं।
Comments are closed.