
जमशेदपुर।

टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसारवानजी टाटा की जयंती के अवसर पर कदमा सोनारी लिंक रोड गोल चक्कर के समीप मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप वरिष्ठ नागरिकों ने JN टाटा जी का जन्मदिवस मनाया तथा प्रतिमा पर श्रद्धापुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया. 186 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप व वरिष्ठ नागरिक सदस्यों में मुख्य रूप से डा○भरत साहब, रामदेव जी, एस एन मित्रा, श्रीकांत देव, एल एस दास, गुलशन सहगल, अजय श्रीवास्तव, भरत भूमिज, ए के राय, एस एस दास, गणेश चौधरी, शंभू सरदार, धीरेन गोराय, विनोद सिंह, अनिल, शर्मा जी, सोमनाथ, गोपाल सिंह, चन्दन लोधी, ओमप्रकाश सिन्हा, यशवंत साहू के साथ कई लोग उपस्थित होकर श्रद्धापुष्प अर्पित कर अन्नदाता को नमन किया. राहगीरों ने भी रुक रुक कर टाटा साहब के प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प किए. सबों के बीच ग्रुप के द्वारा लड्डू वितरित किए गए.