जमशेदपुर। विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार, 29 नवंबर 2025 को आयोजित फ्यूचरस्फेयर साइंस एक्जीबिशन ने छात्रों की प्रतिभा और नवाचार का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। पूरे परिसर में विज्ञान, तकनीक, रोबोटिक्स और साहित्य से जुड़े आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
इस खास अवसर पर छात्रों ने विज्ञान के विविध प्रोजेक्ट पेश किए, जिनमें रोबोटिक्स एवं एआई आधारित मॉडल, इंग्लिश–हिंदी लिटरेचर, हिस्ट्री और सिविक्स के रोचक मॉडल शामिल थे। देश में निर्मित डिफेंस सिस्टम की कार्यप्रणाली को भी छात्रों ने प्रभावी तरीके से दिखाया।
READ MORE :Jamshedpur News :मूक फिल्म ‘फेट’ से महोत्सव ‘शॉर्ट्स’ का शुभारंभ
एग्जिबिशन का मुख्य आकर्षण एआई संचालित वीआईएस रोबोटिक आर्म और सोलर सिस्टम का 3D होलोग्राम रहा, जिसने आगंतुकों का विशेष ध्यान खींचा। आधुनिक विज्ञान और तकनीक की झलक दिखाने वाले ये मॉडल अपने आप में अनोखे थे और छात्रों की गहरी समझ का प्रदर्शन कर रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी अमृतरूपानंद जी (सचिव, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी) और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रो. शरद सरीन (XLRI) सहित स्वामी महाभावानंद, स्वामी इष्टध्यानानंद तथा श्री एस.पी. सिंह उपस्थित रहे।
इसके अलावा दीपक श्रीवास्तव, कमलेश तिवारी, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान, स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट के समीर घोष, तथा पटना विमेंस कॉलेज एल्यूम्नाई एसोसिएशन से विद्या तिवारी, आशा सिन्हा, मंजू सिंह और शिल्पी सिन्हा सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
अल कबीर पॉलिटेक्निक के पदाधिकारी, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी, एसएस एकेडमी की प्रिंसिपल लता मानकर तथा सचिव प्रिंस सिंह भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत नवाचार और रचनात्मकता की जमकर सराहना की।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. निधि श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक चेतना, खोजबीन और नवाचार की सोच को बढ़ावा देते हैं।
एडमिन सौम्य दीप ने कहा कि एग्जिबिशन का उद्देश्य विज्ञान को रोजमर्रा के जीवन से जोड़कर युवाओं में विज्ञान के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम की सफलता में स्कूल कैबिनेट, सभी प्रतिभागी छात्र और शिक्षकों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपनी मेहनत और टीमवर्क से पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।


