JAMSHEDPUR NEWS :स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सह द्वितीय चरण कुष्ठ रोग खोज अभियान के चौथे दिन 465 संदिग्ध कुष्ठ मरीज मिले

247
AD POST

जमशेदपुर।

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सह द्वितीय चरण कुष्ठ रोग खोज अभियान के चौथे दिन तक पुरे जिले में 1408 सर्वे टीम के द्वारा 90218 घरों में जाकर 463109 लोगों का शारीरिक जाँच की गयी जिसमें 465 संदिग्ध कुष्ठ मरीज कि खोज की गयी l सभी संदिग्ध कुष्ठ मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जा अपना जाँच कराने का निर्देश दिया गया l

AD POST

जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि एमडीटी दवा के सेवन से कुष्ठ रोग का ईलाज संभव है। कुष्ठ रोग ड्रोपलेट इंफेक्शन से होता है साथी ही ये शरीर के तंत्रिका तंत्र ,आंख,हाथ ,पैर को गंभीर रूप से प्रभावित करती है।अगर समय से इलाज नहीं हुआ तो मरीजों में विकलांगत आ सकती है।इसलिए शुरुआती लक्षणों के साथ ही कुष्ठ मरीजों को ढूंढ कर उसका इलाज सुनिश्चित करना होगा l

जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि कुष्ठ रोग के निम्नलिखित लक्षण हैं।
1◆ त्वचा में बदरंग दाग जिसमें पूर्णतः सुन्नपन या हल्का सुन्नपन्न हो सकता है l
2◆चेहरा चमकदार या तेलिया दिखाई दे l
3● त्वचा में गांठ दिखाई दे
4◆कान के किनारे मोटापन एवं गांठ/ चेहरे में मटर की आकृति की गांठ
5● आँख का फलक बंद करने में कठिनाई हो या आँख से पानी आये
6● भौं का झड़ जाना
7● नाक का दब जाना
8●कोहनी या घुटना में दर्द या झुनझूनी
9● ठंडा या गर्म महसूस नहीं होना
10● हथेली में सून्नपन
11★ किसी चीज को उठाने या पकड़ने में कठिनाई होना
12★कमीज का बटन लगाने में कठिनाई
13◆ हाथ की उंगलियों या पैर के अंगूठे में झुनझूनी
14◆ हाथ/पाँव में झुनझूनी
15◆ हाथ/पाँव में दर्दरहित घाव होना या जलने का एहसास होना
16◆ हाथ/पाँव की उँगलियों का मुड़ जाना
17◆ चलते समय चप्पल का अपने आप निकल जाना
18◆ पंजा को ऊपर नहीं उठा पाना /कलाई का झूल जाना

उन्होंने कहा इनमें से कोई एक या अधिक लक्षण हो तो उसे छुपाये नहीं अविलम्ब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाँच के लिए जायें।जाँच और दवा बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More