जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती आज घाटशिला के मां तारिणी मंदिर (तुबानडूंगरी) में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर के क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना किया।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए समीर मोहंती ने कहा कि मां तारिणी की कृपा एवं उनके आशीर्वाद से इस क्षेत्र के निवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस दौरान उन्हें कई ग्रामीणों ने बताया कि वे कई वर्षों से पीएम आवास का इंतजार कर रहे थे, जो उन्हें नहीं मिला। लेकिन अंततः राज्य सरकार ने उन्हें अबुआ आवास उपलब्ध करवाया, जिसके लिए वे सरकार के प्रति आभारी हैं।
Comments are closed.