जमशेदपुर.
सहारा गार्डन सिटी आदित्यपुर में दुर्गा पूजा की दो समितियों के विवाद के अब पटाक्षेप हो जाने की संभावना है. इस संबंध में आरआईटी थाना प्रभारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि पुराने लाइसेंसी ही पूजा संपन्न कराएंगे. इस प्रकार यह साफ हो गया कि 2022 की पूजा समिति के अध्यक्ष द्वारा बुलाई बैठक और उसमें चुनी गई समिति ही 2023 के पूजा के लिए मान्य होगी. जिला प्रशासन ने ये भी कहा कि पुुराने
लाइसेंसी के देखरेख में पूजा होगी और सबों का दायित्व बनता है कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संंपन्न हो.
इस संबंध में लाइसेंसी शशांक गांगुली ने कहा कल शाम आदित्यपुर थाना प्रभारी ने उनकी अध्यक्षता में बनी समिति को पूजा आयोजन करने की अनुमति दी है. थाना प्रभारी ने कहा जिला स्तर से यह आदेश उनको मिला है. गांगुली ने सभी सहारा वासियों से शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा के सभी कार्यक्रमों को संंपन्न करने की अपील की है. बता दें लाइसेंसी कमेटी की बैठक के एक घंटा पहले एक समानांतर समिति बना ली गई थी और चंदा काटा जा रहा था, जिसके बाद पूजा को लेकर लगातार विवाद हो रहा था.अब उम्मीद जताई जा रही है कि मामला सुलझ गया है.
Comments are closed.