
जमशेदपुर।

डिमना रोड, मानगो जमशेदपुर में आर .वी .एस अकादमी के वृहत प्रांगण में 24वां वार्षिक पुरस्कार समारोह अत्यंत उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया l इस भव्य समारोह में विद्यालय के चेयरमेन श्री बिंदा सिंह जी, सचिव श्री भरत सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह जी, कार्यकारी समिति के सदस्य श्री शक्ति सिंह जी, मुख्य अतिथि डॉ. साहिर पाल, जिला सिविल सर्जन कम सी.एम.ओ., पू. सिंहभूम अध्यक्ष, झारखण्ड स्टेट मेडिकल काउंसिल, स्पेशल अतिथि श्री धिरेन्द्र प्रताप सिंह ,राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवक फतेहपुर उत्तर प्रदेश, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वीशा मोहिंद्रा ,उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा सुमन , coordinators, अभिभावकगण एवं छात्र सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई जो अंधकार और अज्ञान को हर कर प्रकाश और ज्ञान की ओर ले जाने का प्रतीक है l तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के स्वागत के लिए मधुर स्वागत के गीत और गणेश वंदना के साथ आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया l श्री बिंदा सिंह जी ने मुख्य अतिथि को अपना कीमती समय और समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया l इस वर्ष के वार्षिक समारोह का थीम था “ I am proud to be RVSIAN” जो विद्यालय के छात्रों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों की गौरव शीलता को दर्शाता है l अद्भुत विद्युत सज्जा में सजे विशाल प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा विद्यालय के विभिन्न आयामों को, जिसमें सपनों की उड़ान से लेकर मंजिल को पाने की अथाह खुशी इत्यादि विषयों को अद्भुत संयोजन के साथ प्रस्तुत किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा l तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती वीशा मोहिंद्रा ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद से संबंधित उपलब्धियों का उल्लेख किया गया l उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी l इसके बाद मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l इसके अतिरिक्त शत प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया l शाम की हर्षित बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित लोगों को आनंद एवं मंत्र मुग्ध कर दिया l “सिम्फ़नी ऑफ द एलिमेंट“ पर आधारित नृत्य, नन्हे मुन्ने बच्चों की अद्भुत रचनात्मक एवं रंगात्मक नृत्य कौशल ने उत्कृष्ट समाबांध दिया ,साथ ही साथ “अकबर- बीरबल की पुनर्कल्पना“ नाटक ने मंच को जीवंत कर दिया l नृत्य संगीत की मनमोहक प्रस्तुति, लीडर शिप, एल्यूमिनी की सफलता की कहानी, रैंप प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा l अपने संबोधन में श्री बिंदा सिंह जी ने विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां केवल विद्यार्थियों को शिक्षा ही नहीं बल्कि उनके मानवीय मूल्यों का भी विकास किया जाता है ताकि वह अपना समग्र विकास कर सकें l
मुख्य अतिथि ने अपने विशेष भाषण में छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की और बधाई देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l उन्होंने कहा कि आर वी एस अकादमी केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है l कार्यक्रम का समापन स्कूल गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ जो हमारी एकता का प्रतीक है l