जमशेदपुर/पोटका।
सांसद विद्युत वरण महतो के मानवीय पहल के चलते हाता निवासी श्रावण मुंडा को राहत मिली है। जहरीले सांप के डसने से गंभीर रूप से बीमार श्रावण मुंडा का इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान ₹46,000 का बिल बना था। मरीज की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण परिवार यह राशि चुकाने में असमर्थ था।


इस विषय में जिला परिषद सदस्य सुरज मंडल और भाजपा नेता गणेश सरदार ने सांसद श्री महतो को जानकारी दी और मदद का आग्रह किया।
सांसद महतो ने तत्परता दिखाते हुए टीएमएच प्रबंधन से सीधा संवाद किया और मरीज की पारिवारिक व आर्थिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए बिल को माफ करने का अनुरोध किया। सांसद की संवेदनशील पहल पर अस्पताल प्रबंधन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ₹46,000 का पूरा बिल माफ कर दिया।
JAMSHEDPUR NEWS : टाटा की 25 से ज्यादा LOCAL ट्रेनें आज रद्द,एक्सप्रेस का मार्ग बदला,देखें लिस्ट
परिजनों और स्थानीय लोगों ने जताया आभार
मरीज के परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों और ग्रामीणों ने सांसद विद्युत वरण महतो का आभार व्यक्त किया और इसे एक प्रशंसनीय सामाजिक पहल बताया। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद महतो हमेशा संकट के समय क्षेत्रवासियों के साथ खड़े रहते हैं।
Eastern Railway :4 जुलाई को टाटा-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल तक ही चलेगी, जानें कारण और नया शेड्यूल
एक मिसाल बनी यह पहल
यह घटना न सिर्फ एक जरूरतमंद मरीज की आर्थिक मदद का उदाहरण है, बल्कि सार्वजनिक प्रतिनिधियों की संवेदनशीलता और तत्परता का भी प्रमाण है। सांसद महतो की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि राजनीतिक नेतृत्व यदि चाहे तो त्वरित राहत और मानवता के कार्य संभव हैं।