Jamshedpur News:अब नहीं रहेगी कच्ची सड़क,बिछेगा पेबर्स ब्लाॅक,अन्नी अमृता ने पीडित लोगों के साथ मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त रंजीत लोहरा से की मुलाकात
जमशेदपुर
जनता की समस्याएं सुलझे, कोशिश यही है.जैसा कि दो दिन पूर्व मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित खुदा बख्श काॅलोनी के क्राॅस रोड-3 में सड़क न होने की समस्या को लेकर बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की टीम ने दौरा किया और न्यूज रिपोर्ट बनाई, आज समाधान की दिशा में पहल हुई. तय समय पर पीड़ित लोगों के साथ वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त रंजीत लोहरा से मुलाकात की.उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को उस क्षेत्र का दौरा कर पेबर्स ब्लाॅक बिछाने की पहल के आदेश दिए.फिलहाल बरसात को देखते हुए तत्काल यह पहल हुई.साथ ही घर घर कचरा उठाव न होने का भी संज्ञान लिया गया.रंजीत लोहरा ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की खबर का संज्ञान लिया था और आज उनके कार्यालय में उपरोक्त मीटिंग तय हुई थी.लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता और बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की टीम को धन्यवाद दिया.
बता दें कि दो दिन पूर्व महिलाओं की शिकायत पर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड के खुदा बख्श काॅलोनी के क्राॅस रोड-3 का वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की टीम के साथ दौरा किया था जहां सड़क नहीं बनने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
Comments are closed.