Jamshedpur News:एनटीटीएफ में नामांकन फॉर्म वितरण शुरू रजिस्ट्रेशन की लगेंगे 500 रुपए
ऑनलाइन ली जाएगी प्रवेश परीक्षा
जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित तकनीकी संस्था एनटीटीएफ में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म की कीमत ₹500 है, प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें मैथ, साइंस ,इंग्लिश के साथ ही रिजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। यहां दाखिले के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 21 वर्ष है। एनटीटीएफ के जमशेदपुर केंद्र में दाखिल लेने के लिए मैट्रिक परीक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स जबकि मैथ और साइंस में 50 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। जमशेदपुर के बाहर के संस्थानों में दाखिले के लिए न्यूनतम 35 फीसदी अंक जबकि मैथ्स व साइंस में 40 अंक जरूरी है। संस्था में दाखिले को लेकर एक बैठक की गई जिसमें प्रिंसिपल प्रीता जॉन ने दाखिले को लेकर कई मानक तय किए बताया गया कि जमशेदपुर में एनटीटीएफ के दो ब्रांच है गोलमुरी के अलावा बर्मामाइंस ब्रांच में भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होगा इस दौरान संस्था में 3 साल की पढ़ाई के बाद बेहतर प्लेसमेंट किस प्रकार किया जाए इसे लेकर भी विचार-विमर्श किया गया मौके पर रमेश राय,वरुण कुमार , बी पी आचार्य , प्रीति, पी मंजुला
,शिवप्रसाद, राजीव रंजन, पंकज के गुप्ता दीपक सरकार अनिल कुमार जवाली साहित्य अन्य उपस्तिथ थे।
इन् ट्रेड में है सीटें:-
गोलमुरी संस्था:-
ट्रेड।
डिप्लोमा इन टूल एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग 65
डिप्लोमा इन एलटेक्ट्रॉनिक्स एंड एम्बेडेड सिस्टम। 65
डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आई टी इंफ्रास्ट्रक्चर 65
डिप्लोमा इन मेचट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड स्मार्ट फैक्ट्री। 105
बर्मामाइंस संस्था :-
डिप्लोमा इन मेकेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड स्मार्ट फैक्टरी
35
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स। 35
Comments are closed.