
जमशेदपुर। सोमवार को रामनवमी दशमी विसर्जन झंडा जुलूस के दौरान मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा द्वारा साकची बड़ा गोलचक्कर के पास सेवा शिविर लगाकर आम लोगों के बीच तरबूज एवं शीतल रासना शरबत का वितरण किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य गर्मी में आम लोगों को ताजगी प्रदान करना और रामनवमी के शुभ दिन को सेवा के रूप में मनाना था। यह कार्यक्रम मंच के अध्यक्ष अनंत मोहनका एवं सचिव कौशिक चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संयोजक रमेश अग्रवाल थे। इसे सफल बनाने में अंकुर मोदी, संदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, निलय अग्रवाल, मनीष चौधरी, आनंद अग्रवाल, पंकज मूनका, अजय चेतानी आदि का योगदान रहा।