JAMSHEDPUR NEWS :देवनगर गांधी आश्रम में TATA STEEL यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी

0 37
AD POST

जमशेदपुर। बाराद्वारी देव नगर स्थित गांधी आश्रम, जहाँ समाज के सबसे वंचित तबके के लोग रहते हैं, शुक्रवार को एक भयावह हादसे का शिकार हो गया। टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप अचानक फट गई, जिससे अत्यधिक दबाव के साथ पानी रिहायशी इलाके में घुस गया। परिणामस्वरूप कई कच्चे मकानों की छतें टूट गईं, घरेलू सामान और राशन भीगकर नष्ट हो गए तथा पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से संपर्क साधा गया। जिसपर कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू किया, लेकिन तब तक कई परिवारों को भारी नुकसान हो चुका था। इस घटना पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने त्वरित संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने भाजपा नेता पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह एवं अन्य के संग गांधी आश्रम का दौरा कर स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से बातचीत कर प्रभावित परिवारों को मानवीय आधार पर राहत पहुंचाने, घरों की मरम्मत कराने और उचित क्षतिपूर्ति देने की मांग की।

AD POST

वहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने भी जिला प्रशासन और टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन से इस पूरे मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री, मुआवजा तथा पुनर्वास सहायता प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने प्रशासन से भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव हेतु स्थायी समाधान और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की बात कही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:30