Jamshedpur News : मानगो खुदीराम बोस चौक में स्वर-कोकिला भारतरत्न लता मंगेशकर शोकसभा आयोजित

249
जमशेदपुर।
मानगो स्थित खुदीराम बोस चौक में भारत की कोयल एवं संगीत के क्षेत्र का सितारा भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। सभा में जमशेदपुर के सभी सामाजिक, कला-संस्कृति दलों के कलाकार, राजनीतिक एवं संस्थाओं के सदस्य उपस्थित होकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना किया।
 सभी ने लता मंगेशकर जी के गानों को याद करते हुए अपनी भावनाओं को सामूहिक रूप से साझा किया सभा के आयोजिका वं गीता थिएटर की अध्यक्ष श्रीमती गीता प्रेम दीक्षित ने बताया कि  2022 के आरंभ में ही यह भविष्यवाणी हुई थी कि भारत के सुप्रसिद्ध कोई बड़ा चेहरा हम सभी को छोड़कर चला जाएगा परंतु लता दीदी की जाने से भारतीय संगीत को बहुत बड़ा क्षति पहुंचा है लता दीदी के गाने सुनकर हम बच्चों से जवान हो गए परंतु आज भी जब हम उनके गानों को सुनते हैं तो लगता है कि गाने आज ही के हैं उनके गाने सदाबहार थे और रहेंगे लता दीदी को जब भी हम याद करते हैं तो उनकी कुछ प्रमुख गाने खुद-ब-खुद जवान पर आ जाते हैं लता दी कलाकारों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि इतनी बड़ी स्टार होने के बावजूद उनका आचरण एकदम सरल और निर्मल था वह छोटे बड़े कलाकारों का इज्जत करती थी सभी के साथ सम्मान पूर्वक उनका रिश्ता था उनका जाना हम सभी के लिए भारत के लिए एक शोक काल है जिसे हम काफी समय तक भुला नहीं पाएंगे।
कार्यक्रम मे covid-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग मास्क लगाकर उपस्थित हुए वं कार्यक्रम को  सफल बनाने में हिंद आईटीआई के ताहिर हुसैन, रोटरी क्लब के दीपक कुमार मेहता तथा डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के कलाकार सदस्यों का योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More