Jamshedpur News:कल्पना सोरेन को जनता ने किया स्वीकार। भाजपा की कोशिशें हुईं नाकाम—सुधीर कुमार ‘पप्पू’
जमशेदपुर.
कल्पना सोरेन को जनता ने स्वीकार कर भाजपा की साजिश को नाकाम कर दिया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक प्रेस बयान जारी कर यह बात कही है.उन्होंने आगे कहा है कि
झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर ईडी ने जेल भेजा.इस परिस्थिति में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पार्टी और सरकार को बचाने और राजनीतिक चुनौती को स्वीकार करते हुए गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की.
प्रेस रिलीज के माध्यम से बधाई देते हुए सामाजिक चिंतक सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने आगे कहा कि कल्पना सोरेन ने न सिर्फ चुनाव में जीत दर्ज की बल्कि हेमंत सोरेन की कमी को दूर करते हुए बीते लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में जनसभा किया और इंडिया गठबंधन की बैठकों में शामिल होकर महिला शक्ति का परिचय दिया. आगे कहा कि कल्पना सोरेन ने मोदी सरकार की साजिश को नाकाम करते हुए झारखंड में भाजपा को बैकफुट पर लेकर खड़ा कर दिया.
जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था कल्पना सोरेन ने दर्जनों जनसभा में भाजपा द्वारा किए जा रहे अत्याचार को बताया. इसी का नतीजा है कि जनजातीय सीटों पर भाजपा को पराजय मिली. झारखंड की जनता को कल्पना सोरेन से भविष्य में काफी उम्मीदें हैं. मोदी और शाह की जोड़ी ने साजिश कर हेमंत सोरेन को जेल तो भिजवा दिया, परंतु झारखंड मुक्ति मोर्चा के जनाधार पर कोई फर्क नहीं पड़ा और न पड़ेगा. आज प्रदेश में भाजपा के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जो कल्पना सोरेन को चुनौती दे सके. आने वाले वक्त में झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा. आगामी विधानसभा में कल्पना सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की दमदार उपस्थिति होना तय है.
Comments are closed.