जमशेदपुर,: जावी हर्नांडेज़ ने अपने व्यस्त शेड्यूल से ब्रेक लेकर गुरुवार को न्यू ग्रीन सिटी, बालीगुमा, डिमना में जमशेदपुर एफसी के सुपरफैन धर्मेश सामंत के घर जाकर उन्हें सरप्राइज़ कर दिया. अचानक आए इस दौरे से धर्मेश और उनका परिवार दंग रह गया, जब उन्होंने दरवाज़ा खोला और पाया कि मेन ऑफ़ स्टील का स्टार खिलाड़ी उनके घर के दरवाज़े पर खड़ा है.
धर्मेश ने जमशेदपुर एफसी को समर्पित अपने हाथ से बनाए गए बैनर, नारे और लोगो को गर्व से दिखाया, जिसे उन्होंने 2017 में टीम की स्थापना के बाद से ही सजा कर रखा है. उन्होंने मैच टिकटों का अपना अनूठा संग्रह भी दिखाया, जो फ़र्नेस में हर खेल में बिना चूके शामिल होते रहे हैं.
इस यादगार पल के दौरान धर्मेश ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार मैच देखने के लिए अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाना टाल दिया था.
जावी ने धर्मेश और उनके परिवार के साथ समय बिताया, उनका हालचाल पूछा, कहानियाँ साझा कीं और फोटो खिंचवाईं. जमशेदपुर एफसी 29 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ अपने अगले मैच के लिए तैयार है, जिसके लिए धर्मेश ने जावी को शुभकामनाएं दीं.
Comments are closed.