Jamshedpur News :जमशेदपुर के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. हिमांशु शेखर को दिल्ली में मिला ‘फिजियो रतन अवार्ड’
जमशेदपुर के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. हिमांशु शेखर को दिल्ली में मिला 'फिजियो रतन अवार्ड', दिल्ली एम्स में संपन्न हुआ दो दिवसीय इंटरनैशनल काॅन्फ्रेंस ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट 2023
जमशेदपुर/दिल्ली
दिल्ली के एम्स परिसर में 9वें इंटरनैशनल काॅन्फ्रेंस ऑफ फिजिकल थेरेपी 2023 का आयोजन हुआ जिसमें जमशेदपुर के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. हिमांशु शेखर को ‘फिजियो रतन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया. ये अवार्ड फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है. हिमांशु पिछले 21सालों से जमशेदपुर और आस पास के लोगों के लिए फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
काॅन्फ्रेंस का आयोजन 23और 24दिसंबर को एम्स परिसर में किया गया.उद्घाटन एम्स के डायरेक्टर डाॅ श्रीनिवास ने किया.काॅन्फ्रेंस में भारत के विभिन्न राज्यों के फिजियोथेरेपिस्टों के अलावे ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, यूएई और दक्षिण अफ्रिका के विशेषज्ञों ने भाग लिया.
दो दिवसीय काॅन्फ्रेंस में फिजियोथेरेपी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. काॅन्फ्रेंस का विषय था–इनोवेशन एंड इंटीग्रेशन–शेपिंग द फ्यूचर ऑफ ग्लोबल फिजियोथेरेपी.. इनोवेटिव आइडिया और एकीकरण से फिजियोथेरेपी के भविष्य को कैसे बेहतर आकार दिया जा सकता है , इस पर वक्ताओं ने अपनी राय रखी.इस बात पर चर्चा हुई कि आज की भाग दौड़ की जिदगी में लोगों को और भी ज्यादा फिजियोथेरेपिस्ट की मदद की जरूरत पड़ रही है तो इस चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में और कितनी बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं.
दो दिवसीय काॅन्फ्रेंस का समापन 24दिसंबर को हो गया.
Comments are closed.