JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर कार्निवल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का उद्घाटन

35

 

जमशेदपुर।

ए एन रैंकिंग्स और जयपाल सिंह मुंडा विकास समिति के द्वारा और विष्णु इंटरप्राइजेज के सहयोग से आगामी 27 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 को जमशेदपुर कार्निवल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का उद्घाटन पूर्व डी आई जी  राजीव रंजन सिंह के कर कमलो द्वारा संप्पना हुआ।b2b और b2c ट्रेड फेयर में 1000 से अधिक उद्यमी एक्जीबिट करेंगे. व्यापार जगत का प्रभावशाली बिजनेस ट्रेड शो, स्टेट फेयर में ढाई सौ से भी ज्यादा स्टाल लगे हैं जिसमें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री होम अप्लायंसेज इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर प्रोडक्ट्स हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम सोलर से रिलेटेड प्रोडक्ट्स फर्नीचर प्रोडक्ट्स फर्नीचर की विशाल शृंखला है स्टेट फेयर का मुख्य उद्देश्य बिजनेस बिजनेस नेटवर्क और बिजनेस प्रमोशन है स्टेट फेयर में पूरे भारतवर्ष से और विदेशों से भी स्टॉल आए हैं पूजा का माहौल देखते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर से होंडा फोर व्हीलर, होंडा टू व्हीलर ,फॉक्सवैगन, टीवीएस, टोयोटा, किया ,रेनॉल्ट, नेक्सा ,अरेना, स्कोडा, हार्ले डेविडसन यामाहा ,के स्टाल लगे हैं, रियल स्टेट में आस्था प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स, राधे इंटरप्राइजेज , प्रियदर्शनी होम्स ,सिध्दीविनायक कंस्ट्रक्शन ,नंदन प्रोजेक्ट्स, सोलर कंपनी में वारी सोलर एचडीसी और खेतान उद्योग का का भी स्टाल लगा है, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स में सनराइज मसाला और डीएस ग्रुप के कैच मसाले का भी स्टॉल है साथ साथ गेल इंडिया ,गर्ग इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड होम प्लायंसेज में कुचिना , और Hindware ट्रेड फेयर में डेली म्यूजिकल शो, डांस कंपटीशन ,सिंगिंग कंपटीशन, रैंप वॉक ,सिंगिंग कंपटीशन और डांस कंपटीशन प्राइसेस स्पॉन्सर किया है हमारे सनराइज मसाला कंपनी ने, इस ट्रेड फेयर में आने का शुल्क एंट्री टिकट ₹20 रखा गया है और साथ ही हर एक एंट्री पर एक फ्री गिफ्ट दिया जा रहा है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More