JAMSHEDPUR NEWS :संत गाडगे जागृति मंच के पारिवारिक मिलन समारोह में बाबा गाडगे और डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने का लिया गया संकल्प

जमशेदपुर : संत गाडगे जागृति मंच की ओर से आयोजित पारिवारिक मिलन सह विमर्श कार्यक्रम साकची स्थित बोधी टेंपल सभागार में संपन्न हुआ. इस मिलन समारोह मे मंच के सैकड़ो परिवार सम्मलित हुए. एवं एकजुट रहने और बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के साथ संत गाडगे के विचारो पर चलने के संकल्प को मजबूत किया.
कार्यक्रम का उदघाटन मंच की संरक्षिका श्रीमती शारदा देवी एवं
डॉक्टर पी के दास ने दीप प्रज्वलित कर एवं बाबा संत गाडगे, डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मनमोहन सिंह जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया किया. मौके पर बोधि मंदिर के मांक श्री बुद्धाय जी ने शांति पाठ एवं पंचशील का पाठ कराया. इससे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.
स्वागत अभिभाषण संस्था के उपेंद्र रजक ने किया और कहा कि मंच सामाजिक रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाते रहेगी. वार्षिक लेखा जोखा श्री भोला रकक ने प्रस्तुत किया और कहा कि मंच की ओर से आगामी 12 जनवरी क़ो बृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. उषा देवी ने नारी सशक्तिकरण पर प्रस्ताव रखा और उनके शिक्षा पर बल दिया. रुपेश जी ने आगामी संत गाडगे बाबा की जयंती के अवसर पर 23 फरवरी क़ो विशाल शोभा यात्रा का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया.
इस कार्यक्रम मे काँके विधान सभा से नवनिर्वाचित विधायक श्री सुरेश बैठा जी क़ो आना था, लेकिन पूर्ब प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण वो उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने वीडिओ कॉल से सभा क़ो सम्बोधित करते हुए कहां कि समाज कि एकजुटता के लिए श्रीमती शारदा देवी ने कहा शिक्षा के विना जीवन अधूरा है, इसलिए कलम की ताकत क़ो मजबूत करने की जरुरत हैँ, उन्होंने आगामी 23 फरवरी के कार्यक्रम क़ो सफल बनाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्रीमती शारदा देवी, डॉ पीके दास, उपेंद्र रजक, भोला रजक, कविचंद, गोपाल रजक, विनोद रजक, रुपेश रजक, राहुल रजक, अरुण चौधरी ,मिथलेश रजक, विमल रजक, दीपक रजक, नंदलाल रजक, डॉक्टर उषा कुमारी, डॉ विजय तारा, डॉ राकेश कुमार, अमर लाल, ललिता देवी, एकता रजक, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, खुश्बू देवी, उषा देवी, किरण रजक सहित भारी संख्या में मंच जुड़े भारी संख्या में लोग शरीफ हुए. कार्यक्रम के अंत में सबों ने सुरुचि भोज का आनंद लिया. धन्यवाद ज्ञापन श्री दुर्गाराम बैठा ने किया.
Comments are closed.