JAMSHEDPUR NEWS :आदिवासी आस्था पर ठेस पहुंचाने वाले होशियार – रमेश हांसदा

187
AD POST

जमशेदपुर

AD POST

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदिवासी सुरक्षा परिषद जमशेदपुर महानगर की ओर से टेल्को थाना परिसर में, विगत दिनों 18 जनवरी 2025 को आदिवासी पूजा स्थान पर बने झोपड़ी उजाड़ने, पूजा स्थान नष्ट करने एवं सरना झंडा उखाड़ कर फेंकने वालों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर,संवैधानिक तरीके से “धरना” दिया गया, धरना कार्यक्रम के दौरान ही,थाना प्रभारी को एक मांग पत्र सौंपा गया, मांग पत्र में कहा गया कि विगत दिनांक 19 जनवरी को आदिवासी कला सांस्कृतिक स्थल सालगाझूरी में जबरन गुंडा गर्दी करते हुए आदिवासी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले प्रदीप गुहा उर्फ छोटका एवं अन्य लोगों के ऊपर पुलिस प्रशाशन कारवाई करे, ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे, इस अवसर पर आदिवासी सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष श्री रमेश हांसदा ने कहा कि आदिवासी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले और सामाजिक तत्व होशियार हो जाएं,अब आदिवासी समाज जाग चुकी है हम अपने समाज को नीचा दिखाने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर आदिवासी सुरक्षा परिषद जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना जीवन यापन करने वाले आदिवासी समाज शांति चाहता है, परंतु कोई लगातार उकसाने का काम करे तो ? हमें क्रांति करने में भी देर नहीं लगती है,
भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री रमेश बास्के ने कहा कि आबुआ ढिशुम आबुआ राज्य का नारा लगा कर सत्ता हासिल करने वाले झा मु मो सरकार में, सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के लोगों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि जबरदस्त नहीं किया जा सकता है,
विदित हो कि श्री राम सिंह मुंडा की अथक प्रयास से। आदिवासी कला सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए,टाटा स्टील लिमिटेड के भूमि विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई है जिससे कुछ आदिवासी विरोधी मानसिकता रखने वाले, भू माफियाओं को खटक रहा है, उन भू माफियाओं को इस जमीन पर अवैध कब्जा करने की मंशा है, इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से,रमेश हांसदा (केंद्रीय अध्यक्ष आदिवासी सुरक्षा परिषद)
रमेश बास्के बीजेपी (जिला अध्यक्ष st मोर्चा)
राम सिंह मुंडा अध्यक्ष (आदिवासी सुरक्षा परिषद जमशेदपुर महानगर) प्रकाश सांडील रुद्रों मुंडा बबलू करुआ राम मुखी, जनता सरदार, गौतम जी, शोभा रानी कच्छप, कार्तिक लकड़ा संतोष सांडील फिलिप तिर्की, गणेश मुंडा, अजय सिंह, धन सिंह मुंडा, किशोर महतो, मालती हेंब्रम, सविता मुंडा रुक्मिणी बेसरा, आशा करुआ
शहर सिंह मुंडा, शिशिर कोले, गंगा लोहरा, सुमन सांडील, विशाल मुंडा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:03