
जमशेदपुर।
‘तोमर सत्येंद्र सिंह’ द्वारा लिखित हनुमान भजन ‘पटना के मंदिर’ का विमोचन दिनांक 30 मार्च को दिन मे 12 बजे बाबा भूतनाथ मंदिर, सोनारी मे जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक ‘सरयू राय जी’ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

उक्त हंनुमान भजन को लोकप्रिय गायक ‘भवेश कुमार’ ने गाया है एवं संगीत निर्देशन ‘मनीष राजा’ ने किया है। इस भजन का निर्माण ‘टीम फ़िल्म्स’ के प्रबंधक ‘सुनील सिंह’ के संयोजन मे हुआ है।
हनुमान भजन के विमोचन समारोह मे शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति जैसे विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, जदयू के जिला अध्यक्ष सुबोध जी, भाजपा नेता विकास जैसवाल, आशुतोष सिंह, उदय साहू आदि उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रस्तुत कीं एवं भजन की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।