JAMSHEDPUR NEWS :उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
जमशेदपुर।
दो दिनों से होटल जीवा,जमशेदपुर में सासकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन की ओर से चल रहे उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन किया गया।
सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के द्वारा पिछले 16 वर्षों से भारत के विभिन्न राज्यों में कुष्ठ कॉलोनी में रह रहे परिवार के लोगों की उत्थान, पुनर्वास तथा उन्हें समाज के मुख्यधारा में शामिल करने के लिए यह संस्थान निरंतर प्रयास कर रही है ।
इस संस्था के द्वारा कुष्ठ कॉलोनी में रह रहे परिवारों के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा,स्वरोजगार संबंधित प्रशिक्षण, स्वस्थ स्कॉलरशिप एवं वकालत कार्य करते आ रही है ।इसी को लेकर जमशेदपुर के 18 कुष्ठ कॉलोनी में रह रहे कुष्ठ रोगियों की परिवार जनों के जीविका से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन आयोजित किया गया ।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ0 जुझार मांझी उपस्थित हुए।जिला कुष्ठ कल्याण समिति तथा सासाकावा फाउंडेशन की ओर से उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया गया।
डॉ0 जुझार मांझी ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के लिए सासाकावा फाउंडेशन तथा मोटिवेशनल स्पीकर राजु शर्मा जी के इस प्रयास के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेने तथा अमल कर आगे चलकर आत्मनिर्भर बनेंगे, अपने परिवार को शिक्षित करेंगे तथा बेहतर जीवन जियेंगे।कोई भी बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब हमलोग शिक्षित हो। इसीलिए हमारी आने वाली पिढ़ी को जरूर साक्षर एवं शिक्षित बनाए।
इसी कार्यक्रम में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के बिहार झारखंड क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक श्री सैमुअल हंसदा,स्टेट लीडर (APAL) मो0 जैनुद्दीन, (APAL LEADER)मधुसूदन तिवारी ,(APAL प्रेसिडेंट) जवाहर राम पासवान, प्रशिक्षक राजू शर्मा तथा कुष्ठ आश्रमों से भी महिलाएं उपस्थित थे
Comments are closed.