Jamshedpur News:एडीजे वन के क्लर्क पर अपराधी शाहिद बच्चा ने किया चापड से हमला
जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल
जमशेदपुर.
जमशेदपुर कोर्ट में आज शाम जब लोगों की संख्या कम हो गई थी और आज का कामकाज समाप्ति की ओर था कि इसी बीच एडीजे वन के कोर्ट में सरे आम घुसकर क्लर्क राकेश कुमार पर अपराधी शाहिद बच्चा ने चापड से हमला कर दिया.हालांकि कोर्ट के कर्मियों ने उसे मौके पर पकड लिया और सीतारामडेरा पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं घायल राकेश को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया.हालांकि इस घटना में वो बाल बाल बच गए.
घटना के संबंध में सीसीआर डी एसपी ने अनिमेष गुप्ता ने बताया कि हमलावर का आपराधिक इतिहास रहा है और कई बार उसकी जमानत हो चुकी है.घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि शाम के समय क्लर्क राकेश कुमार अपना काम निपटा रहे थे.संतरी भी ड्यूटी पर था, इसी बीच नशे में धुत्त शाहिद बच्चा झोला लिए धड़धड़ाकर कोर्ट रुम में घुसा और राकेश पर हमला कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार कोर्ट पहुंचे और मामले की जानकारी ली.इस घटना से एक बार फिर जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल खडे हुए हैं.कुछ साल पहले जहां दो बार कोर्ट में गैंगवार की घटना हो चुकी है वहीं इस साल की मार्च में मनप्रीत हत्याकांड के आरोपी पर गेट नं 3 से घुसे हमलावर ने गोली चलाई थी जिसमें वह बाल बाल बच गया था.अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कोर्ट की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और न्यायालय प्रशासन से ध्यान देने की अपील की है.उन्होंने कहा कि हमलावर जमानत पर छूटा था, जेल से निकले ऐसे अपराधियों पर जिला प्रशासन और कोर्ट प्रशासन को नकेल कसकर रखना चाहिए.इस घटना से कोर्ट कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
Comments are closed.