जमशेदपुर : जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज में कामर्स डे का आयोजन विवेकानंद
सभागार में सोमवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जीसी जैन कामर्स कालेज चाईबासा के प्रिंसिपल डा. संजीव कुमार सिंह उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि का स्वागत कालेज के प्रिंसिपल डा. अमर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने कामर्स डे महता और करियर को लेकर विस्तार से बातें छात्रों को बताई। उन्होंने कहा कि कामर्स के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चल रही है। देश
के विकास में कामर्स संकाय का बड़ा
योगदान है। प्रिंसिपल डा. अमर सिंह ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि कामर्स किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। इस विषय में काफी कुछ नया सीखने को है। मौके पर मुख्य रूप से डा. अशोक कुमार रवानी, डा. भूषण
कमार सिंह, डा. अंतरा कुमारी, डा. कृष्णा प्रसाद समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments are closed.